सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। चोपन पुलिस ने लापता महिला को उनके परिजनों से मिलाकर एक अत्यंत सराहनीय एवं संवेदनशील मानवीय कार्य किया। पुलिस ने गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी स्थित अपने घर से लापता हुई 55 वर्षीय इन्द्रावती पत्नी ओंकार सिंह कुशवाहा को खोजकर उनके परिजनों को सुपूर्द किया। गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी स्थित अपने घर से लापता हुई 55 वर्षीय इन्द्रावती पत्नी ओंकार सिंह कुशवाहा 14 नवंबर को अपने घर से लापता हो गई थी। सूचना मिलने पर चोपन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित व सकुशल खोज निकाला। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सीएचसी चोपन ले जाकर स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराया। साथ ही ठंड को देखते हुए महिला के लिए कंबल, गरम कपड़े एवं आवश्यक राहत सामग्री की व्यवस्था कराई। इसके बाद पुलिस ने मह...