सोनभद्र, मई 2 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में स्वच्छता और नियमों के पालन में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में चारो तरफ गंदगी पाई। नाराजगी जताते हुए अधीक्षक को इसमें तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया। लोगों ने बताया कि सीएचसी में वाटर कूलर खराब होने की वजह से पानी भी नहीं मिल पा रहा है। जिस पर उन्होंने उसको सही कराने का निर्देश दिया। सीएमओ ने चोपन सीएचसी में अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल करने के मुद्दे पर कहा कि इसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है। अल्ट्रासाउंड की मशीन खराब हो चुकी है। मशीन नई आन...