कोडरमा, सितम्बर 7 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत के सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि चोपनाडीह पंचायत को वर्ष 2015 में आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया था। इसके बाद पंचायत क्षेत्र में कूप एवं जलमिनार का निर्माण कराया गया और सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति शुरू की गई। वर्ष 2023 तक ग्रामीणों को नियमित रूप से पानी मिलता रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत स्तर पर जल स्वच्छता विभाग द्वारा समिति का गठन किया गया और पेयजल आपूर्ति की जिम्मेदारी उसे सौंप दी गई। जल सहिया एवं मुखिया द्वारा इसका संचालन शुरू किया गया। नियम के अनुसार जल सहिया लाभुकों से लिए गए मासिक शुल्क से पम्पसेट की ...