पौड़ी, अक्टूबर 10 -- पौड़ी के ब्लाक पाबौ के चोपडि्यूं में किसी अज्ञात जानवर के दिखाई देने की शिकायत पर वन विभाग ने यहां गश्त की और ड्रोन से भी सर्च अभियान चलाया। हालांकि वन विभाग को इस सर्च ऑपरेशन के तहत कुछ ऐसा नहीं मिला। इस इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद वन विभाग की टीम ने चोपडि़्यू पहुंचकर गश्त की और ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई। वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी डीएस नौटियाल ने बताया कि विभागीय टीम ने ड्रोन के जरिए भी सर्च किया इस दौरान किसी तरह का कोई भी अज्ञात जानवर यहां नहीं दिखाई दिया। रेंजर नौटियाल के मुताबिक इस इलाकों में या तो भालू और फिर बाहरसिंघा घुमते हैं। इनमें से किसी जानवर को ग्रामीणों ने देखा हो। बताया कि जो वीडियो भी वायरल हो रहे है उनमें किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हो रही है। टीम यहां गश्त कर रही ...