मिर्जापुर, मई 28 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद । एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछले साल सिल्वर मेडल जीतने वाली अंतर राष्ट्रीय एथलीट केएम चंदा इस वर्ष दक्षिण कोरिया के गुमी में 27 से 31 मई तक होने वाले एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 से इंजरी के कारण बाहर हो गईं हैं। जनपद के राजगढ़ ब्लाक के सोनपुर की निवासी अंतर राष्ट्रीय एथलीट के एम चंदा के बाहर होने से जिले के खेल प्रेमी व गुरुजन काफी निराश हैं। पिछले महीने पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण स्टार धाविका चंदा को अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। चंदा ने बताया कि वह जल्द वापसी करेगी। उसकी निगाहे एशियन गेम्स व वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर है। नरायनपुर ब्लाक के अधवार स्थित सर्वोदय इंका में पढ़ाई के खेल खासकर एथलीट बनने के सपने देखने वाली चंदा के ...