धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन अपना इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। डीसी को देखकर डॉक्टर भी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने आम नागरिकों की तरह कागजी प्रक्रिया पूरी कर हाथ में लगी चोट का इलाज कराया। सदर अस्पताल में मंगलवार की सुबह 11 बजे डीसी ने सर्जन डॉ संजीव गोलाश से अपना इलाज कराया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में आमलोगों का भरोसा बढ़ना चाहिए। बस इसी उद्देश्य से वे अपना इलाज कराने यहां पहुंचे। कहा कि सदर में सभी व्यवस्थाएं हैं। आम लोगों को भी इलाज के लिए यहां आना चाहिए। महंगे अस्पताल छोड़कर डीसी का सदर अस्पताल में इलाज कराना चर्चा का विषय बन गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट संजीव कुमार प्रसाद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...