संवाददाता, अप्रैल 8 -- यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जहांगीराबाद में इंटर कॉलेज में नौंवी के छात्र को चोटी रखने पर कक्षा से बाहर निकालने का आरोप लगा है। छात्र के पिता ने मामले का वीडियो बनाकर वायरल किया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। मंगलवार को जहांगीराबाद स्थित एक इंटर कॉलेज से संबंधित दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। वीडियो में परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया है कि कक्षा 9 के छात्र को चोटी रखने पर कक्षा से बाहर निकाल दिया गया है। वहीं, दूसरे वीडियो में छात्र के परिजन प्रधानाचार्य से इस मामले में शिकायत कर रहे हैं। वहीं प्रधानाचार्य परिजनों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं। इस संबंध में प्रधानाचार्य का कहना ह...