मुजफ्फर नगर, मई 21 -- जागाहेड़ी के उच्च प्राथिमक विद्यालय की मुस्लिम अध्यापिका पर कक्षा छह के छात्र देवांश ने माथे पर लगे तिलक हटाने और सिर की चोटी को जबरन काटने के आरोपों में चल रही जांच समिति ने पूरी कर ली। जांच समिति ने इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी प्रेषित कर ली। इसी कड़ी में बुधवार को शिक्षिका के पक्ष में शिक्षक संगठन खड़े हो गए और उन्होंने बीएसए से मिलकर शिक्षकों को राजनीति का हिस्सा नहीं बनाए जाने और निष्पक्ष मामले की जांच की मांग की है। बघरा क्षेत्र के जागाहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्र देवांश की बड़ी बहन आरती व ज्योति ने शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें बताया कि शिक्षका ने देवांश के माथे का तिलक और सिर की चोटी काटी है। इस दौरान देवांश को स्कूल के बच्चो के सामने मारपीट करने के भी आरोप लगाए...