रांची, मार्च 12 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की जामुदाग पंचायत के चोगा गांव में बुधवार को एक दिनी कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमें शामिल हुई। इसमें कांशीडीह के टीम ने पांच रन से चोगा की टीम को पराजित किया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू उपस्थित हुए और विजेता टीम कांशीडीह को प्रथम पुरस्कार 8000 रुपये पुरस्कृत किया और उपविजेता टीम चोगा को 5000 रुपये पुरस्कृत किया। मौके पर विपिन, राजेश, नीतीश, उपेंद्र, श्रवण, विजय कोइरी, अक्षय, हेमंत हजाम, मनु जायसवाल और मनोज महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...