अलीगढ़, जून 18 -- हिन्दुस्तान असर..फोटो.. देहली गेट पर पुलिया चोक होने से खैर रोड पर भर रहा था पानी समस्या के निराकरण को लखनऊ से सफाई के लिए बुलाई गई टीम अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने चोक पुलिया व नालों की सफाई के लिए मंगलवार को लखनऊ से विशेष टीम बुलाई। खैर रोड समेत कई स्थानों पर जलभराव हो रहा है। इसके अलावा नालों की सफाई अभी पूरी नहीं हो पाई थी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 17 जून के अंक में नालों की सफाई नहीं होने की खबर प्रकाशित की थी। इसको लेकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव को निर्देशित किया था। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने मंगलवार को लखनऊ से सफाई के लिए विशेष टीम बुलाकर देहली गेट पर चोक नाले की पुलिया की सफाई कराई। इसी पुलिया के चोक होने के कारण खैर रोड पर पानी भर रहा था। खैर रोड की जल निक...