नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- - उड़ती दुर्गंध से परेशानी झेल रहे 20 हजार से अधिक लोग ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला इलाके में इन दिनों नाले और नालियां चोक होने से लोगों का जीना दूभर हो गया है। मुख्य नालों से लेकर गलियों की नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके चलते वे चोक है। बहाव अधिक होने पर गंदा पानी सुबह और शाम सड़कों पर फैलने लगा है। गलियों, पार्कों और खाली पड़े प्लॉट में भी गंदगी फैली हुई है। इसके चलते इलाकें में लोगों का रहना दूभर हो गया है। मोहन नगर स्थित अर्थला गांव में नालों की साफ-सफाई नहीं होने से पानी का बहाव रुक गया है। इस कारण रुके हुए पानी में मच्छर पनपने लगे है और बदबू फैल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद सफाई नहीं कराई जा रही। पार्कों और खाली पड़े प्लॉटों ...