बरेली, फरवरी 26 -- स्मार्ट सिटी में शामिल वार्ड सिकलापुर में गंदगी, चोक नालियों और जलभराव की समस्या है। क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था सुधर नहीं रही है। न तो नालियों की सफाई हो रही है न सीवर लाइन की। नालियां चोक होने और कई जगह की सीवर लाइन चोक हो जाने गंदा पानी मुख्य मार्गों पर भर गया। वार्ड नंबर 64 सिकलापुर के ठाकुर आजाद मंदिर के मुख्य द्वार पर नाले और नालियों का पानी बिन बरसात के जमा है। मंदिर में जाने वाले लोग रोजाना सुबह नाले और नाली के कंधे पानी से होकर के मंदिर में पूजा करने जाते हैं। क्षेत्रीय पार्षद जयप्रकाश राजपूत ने बताया कि सबसे ज्यादा खराब हालत मंदिर वाली गली में है। आम दिनों में सैकड़ों लोग दर्शन करने पहुंचे हैं और श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने मुख्य मार्ग पर भरे गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। लेकिन नगर निगम अधिकारियों न तो ...