कौशाम्बी, मई 25 -- विकास खंड कड़ा के अलीपुरजीता गांव की छह हजार की आबादी चार वर्षों से गंदगी का दंश भुगत रही है। गांव की टूटी सड़कें, चोक नालियां व जगह-जगह जलजमाव होने से फैल रही बदबू ने ग्रामीणों का घरों के सामने बैठने दुश्वार कर दिया है। ग्रामसभा के जिम्मेदार सचिव व ग्राम प्रधान हैं कि उन्हें ग्रामीणों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कई बार समाधान दिवस, ब्लॉक मुख्यालय में किया पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल सका और गांव में जस की तस गंदगी पसरी हुई है। विकास खंड कड़ा के अलीपुरजीता गांव की टूटी सड़कें, चोक नालियां व रास्तों में जगह-जगह जलभराव गांव के विकास को आइना दिखा रहा है। गांव में रहने वाली छह हजार की आबादी इस समस्या से चार वर्षों से जूझ रही है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कई बार समाधान दिवस व ब्लॉक क...