धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, संवाददाता। पशुओं का आहार महंगा होने से पशुपालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूखे चारे के दाम बढ़ गए हैं और पशुपालकों को पशु पालना महंगा पड़ने लगा है। एक सप्ताह से शहर में चारा की किल्लत है। पशुपालक एक से दूसरी दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। जहां कुट्टी मिल रही है, वह भी अधिक कीमत वसूल रहे हैं। एक माह में चोकर, मूंग कूटा समेत अन्य दानों के 50 किलोग्राम के प्रति बोरा की कीमत में 80 से 100 रुपए की वृद्धि हो गई है। पशुपालकों को चारा महंगा होने से कठिनाई आ रही है। शहर में 20 से अधिक कुट्टी की दुकानें हैं। एक माह पहले तक कुट्टी सात रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचा जा रहा था। मोंथा चक्रवात के बाद अब बिचाली की किल्लत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...