भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब एमबीबीएस व पीजी की पढ़ाई स्मार्ट क्लास में होगी। इस व्यवस्था से जहां चिकित्सक-शिक्षकों को ब्लैक बोर्ड पर लिखने से लेकर चॉक-डस्टर से निजात मिल जाएगी वहीं एमबीबीएस व पीजी की पढ़ाई स्मार्ट क्लास में होगी। गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कॉलेज (नौलखा कोठी) परिसर स्थित लेक्चर थिएटर में तैयार स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि लेक्चर थिएटर के अलावा एक और स्मार्ट क्लास मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग में संचालित किया जा रहा है। इससे प्रोजेक्टर पर जहां एमबीबीएस व पीजी की पढ़ाई पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के तहत होगी वहीं चित्र भी आराम से चिकित्सक-शिक्षक बनाकर छात्रों को समझा सकेंगे। इस मौके पर कॉलेज के प्राचा...