गोरखपुर, सितम्बर 10 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के भगौरा में किराने की दुकान पर चॉकलेट बिना पीछे चॉकलेट निकालने के विवाद में मंगलवार शाम को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के तहरीर पर पुलिस 13 नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। सहजनवा थाना क्षेत्र के भगौरा निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को बताया गांव पर किराने का दुकान चलाते है। एक दस वर्षीय किशोर दुकान पर आया बिना पुछे दुकान से चॉकलेट निकाल लिया, बुलाने भाग गया। वापस बहन के साथ आकर गाली देने लगा। विरोध पर परिजन व बाहरी लोग दुकान के अंदर घुसकर मुझे व मेरे पूरे परिवार को लाठी डंडे व ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर गर्विस काजल रावत, जयहिंद रावत, रीता रावत, अमित, कोमल, आदर्श मद्वेशिया, माधुरी समेत कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किय...