मथुरा, जुलाई 29 -- राजस्थान के कोटा शहर में हुई ऑल इंडिया ओपन शतरंज चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी, कैश प्राइज और सर्टिफिकेट हासिल किया है। प्रतियोगिता में देशभर से करीब 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। चेस खिलाड़ी शुभम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में हुई चेस प्रतियोगिता में जिले के पांच खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर नाम रोशन किया है। जिसमें जीएलए के चेस कोच राहुल उपाध्याय ने पांचवा स्थान, गोवर्धन के हरीबाबू शर्मा ने सातवां स्थान, शिवा गौतम ने इक्कीस वां स्थान, नकुल चौधरी ने 29वां और जलज ने 34वां स्थान हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...