रुडकी, जुलाई 7 -- नवयुवक चैलेंजर सीरीज का फाइनल मैच रविवार को नवयुवक बुल्स और नवयुवक लायंस के बीच खेला गया। इसमें नवयुवक बुल्स ने 98 रन से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नवयुवक क्रिकेट अकादमी नेहरू स्टेडियम की ओर से आयोजित सीरीज में फाइनल मैच का टॉस जीतते हुए नवयुवक बुल्स ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में नवयुवक लायंस को 138 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक लाइंस 52 रन पर ही ऑल आउट हो गई। नवयुवक बुल्स की ओर से निशांत खालरा ने शानदार नॉट आउट 98 रन की पारी खेली और फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। इस अवसर पर इंद्रपाल बेदी, देवेंद्र कुमार, कमल चावला, गगन सरीन, मोहम्मद ताहिर, रवि नेम, दीपक चौधरी, मंथन कुमार, आद...