रांची, अगस्त 17 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रैंबो क्लब केडीएच में आयोजित 41वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल प्रतियोगिता में चामा फाइटर और चीता इलेवन के बीच मैच खेला गया। इसमें चामा फाइटर की टीम 1-0 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले से पूर्व बालिकाओं की टीम का प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें जामड़ीह की बालिका टीम ने कस्तूरबा विद्यालय की टीम को तीन शून्य से पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधायक सुरेश बैठा शामिल हुए। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फीता काटकर और गेंद को कीक लगाकर फाइनल मैच की शुरुआत की। इससे पूर्व सभी खिलाड़ियों और हजारों दर्शकों ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच का खिताब चामा के खि...