लखीसराय, दिसम्बर 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के अमरपुर गांव के मैदान में शुक्रवार को चैलेंजर ट्रॉफी के टूर्नामेंट में 2 प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। पहले मैच में झापानी का मुकाबला देवघरा के साथ हुआ। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए देवघरा ने 12 ओवर में 131 रन बनाए। विशाल ने 42 रन,अटल 27 और मनीष ने 19 रन बनू।बाॉलिंग में बिक्की ,विभाष और राजीव को 2 -2 विकेट मिला।लक्ष्य का पीछा करते हुए झापानी ने मात्र 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पे 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। हिमांशु ने 54 रन ,और राजीव ने 37 रन बनाए।बाॅलिंग में देवचरा की तरफ से शिवम् ने 2 विकेट लिया। दूसरे मैच में शास्त्रीनगर का सामना भवानीपुर के साथ हुआ।टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंगेर ने 12 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाया।मन्नी ने शानदार 75 रन आनंद 60 , और रोमी...