धनबाद, अगस्त 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता चैलेंजर ट्रॉफी के साथ धनबाद क्रिकेट संघ के 2025-26 सत्र की शुरुआत होगी। धनबाद क्लब में रविवार को संघ की प्रबंध समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट छह सितंबर से शुरू होगा। इसके तहत तीन टूर्नामेंट खेले जाएंगे। पुरुष वर्ग में सीनियर व जूनियर एवं महिला वर्ग में यह टूर्नामेंट होगा। एक सितंबर से टीम व खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसके पूर्व सभी टीमों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनका सुझाव लिया जाएगा। महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि एजीएम के साथ ही वार्षिक पुरस्कार समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। मिशन 28 को लेकर भी चर्चा की गई। इसके संचालन के लिए कमेटी बनाने पर सहमति बनी। बैठक में वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सि...