लखीसराय, दिसम्बर 9 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। अमरपुर के मैदान में सोमवार को चैलेंजर ट्रॉफी के सातवें दिन का मुकाबला महाकाल इलेवन और हेमजापुर क्रिकेट टीमों के बीच हुआ। टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए हेमजापुर ने 12 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। सबसे अधिक गौतम ने ताबड़तोड़ 11 बॉल में 4 छक्के 1 चौका के साथ 29 रन, सोनू 16 बॉल 24 रन 2 छक्के 1 चौके ,अभिनाश 7 बॉल 24 रन4 छक्का की मदद से बनाए। बॉलिंग में महाकाल की तरफ से आनंद 3 ओवर 37 रन 4 विकेट, शुभम 3 ओवर 16 रन 3 विकेट, और प्रवीण ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीष के शानदार 27 बॉल में 69 रन 8 छक्के 3 चौका ,कुंदन 16 बॉल 25 रन नाबाद रहते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया। बॉलिंग में हेमजापुर की तरफ से चंदन और सोनू को 1-1 विकेट मिला। मेन ऑफ द मैच मनीष को दिया गया।आयोजक सुधांशु पांडे ने ब...