प्रयागराज, नवम्बर 22 -- लायंस क्लब प्रयागराज प्रमिला की ओर से केपी कम्यूनिटी के पास स्थित एक होटल में शनिवार को कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडलाध्यक्ष डॉ. अर्पणधर दुबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों ने गायन, वादन और नृत्य की मोहक प्रस्तुति की। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया किया। निर्णायक मंडल में आतमजीत सिंह, वर्षा अग्रवाल, तनिश सिंह, वंदना दुबे रहीं। क्लब की अध्यक्षा लायन तृप्ति पवार एक नए लियो क्लब रैनबो का शुभारंभ किया। इस मौके पर उदय चंदानी, उमेश कक्कड़, आयुषी अग्रवाल, रजनी द्विवेदी, सुमैया आलम, मुमल सिंह, पल्लवी अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, मीना अरोरा, धनांशी अग्रवाल, अंशिका,, अनिका, हंशिका, पल्लवी, प्रियंका, अनुपम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...