बाराबंकी, मार्च 21 -- बाराबंकी। सेंट्रल एकेडमी विद्यालय बाराबंकी में अभिभावक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अभिभावकों की चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसके्रफाइनल में जॉय टीम ने 11 रनों से मैच जीतकर शील्ड पर कब्जा जमाया। विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों के अभिभावकों ने जोश खरोश से हिस्सा लिया। अभिभावक खिलाड़ियों की चार टीमें बनायीं गयीं। जिसमें पीस टीम, जॉय टीम, होप टीम और चैरिटी टीम थी। प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव ने आए हुए अभिभावक खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए, प्रांगण में उनका स्वागत किया। इसके बाद पहला मैच पीस और जॉय टीम के बीच हुआ। जॉय टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच जीत लिया। इसके बाद चैरिटी और होप टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें चैरिटी टीम ने जीत दर्ज की। इसके बाद जॉय व चैरिटी टीम के ब...