प्रयागराज, नवम्बर 4 -- लायंस क्लब की ओर से चैथम लाइंस स्थित एक अतिथि गृह में चैरिटी उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अर्पण धर दुबे और विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया। सोलो प्रतियोगिता में राधे मारवाह प्रथम और लाल मित्तल रनर-अप रहे। महिलाओं में शालिनी गुप्ता प्रथम और प्राची जायसवाल दूसरे स्थान पर रहीं। बेस्ट युगल में अवनीश-पूजा प्रथम, मानस-श्वेता द्वितीय और मनोज-भावना तृतीय रहे। गायन में पीयूष प्रथम, प्रज्ञा मिश्रा द्वितीय और शिशिरकांत तृतीय स्थान पर रहे। डॉ. जगदीश गुलाटी, विशाल खरे, डॉ. जया खरे, रीता वीर, ऋषि सेठी, रोहित जायसवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...