देवरिया, सितम्बर 27 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। न गर पालिका परिषद गौरा बरहज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत कराए गए लगभग डेढ़ करोड़ की पथ प्रकाश के कार्य का लोकार्पण चैयरमैन श्वेता जायसवाल और अध्यक्ष प्रतिनिधि श्वेता जायसवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। योजना से नगर के मुख्य चौक से रेलवे तिराहा तक विक्टोरिया पोल और मुख्य चौक से नयानगर बाइपास और नदी घाट तक ऑक्टागोनल पोल लगाए गए है। चैयरमैन ने कहा कि नगर के विकास के लिए सड़क, जलनिकास, बिजली, पथप्रकाश, पेयजल की दर्जन भर परियोजनाओ पर कार्य चल रहा है। राज्य सरकार और नगर विकास मंत्रालय नगर के विकास के लिए पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध करा रहा है। रेलवे स्टेशन रोड और नाले का निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप, अवर अभियंता अवनीश कुमार राय, ...