प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- बार एसोसिएशन के चैम्बर की निर्माणाधीन दीवार रात में ढहाए जाने के विरोध में बुधवार सुबह अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। तहसील गेट पर तालाबंदी कर अधिवक्ता नारेबाजी करने लगे। एसडीएम को गेट से वापस कर दिया। इसे लेकर करीब तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में चैम्बर में जाली लगाने की सहमति पर लोग शांत हुए। तहसील परिसर में बने कोषागार के सामने सहमंत्री वरुण कुमार पांडेय टिनशेड रखकर बैठते हैं। वह तीन दिन से टिनशेड के नीचे दीवार बनवा रहे थे। मंगलवार रात दीवार गिरा दी गई। बुधवार सुबह अधिवक्ता इसे लेकर आक्रोशित हो उठे। वे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री प्रमोद सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि इसे एसडीएम तनवीर अहमद, तहसीलदार पवन कुमार सिंह के इशारे पर इस...