मुजफ्फरपुर, मार्च 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा की ओर से बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया। कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा भक्त नरसिंह प्रह्लाद की झांकी, कृष्ण भोले महाराज, श्री राधा कृष्ण संग फूलों की होली सहित कई विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। प्रसिद्ध गायक राजीव मनमोहन सोनी के द्वारा होली के गीतों की फुहारों से सभी आगंतुक झूम उठे। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मेयर निर्मला साहू, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, सम्मेलन अध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया, कार्यक्रम संयोजक अशोक नेमानी, उपाध्यक्ष गोविंद भिवानीवाला, महामंत्री संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवा...