भभुआ, नवम्बर 3 -- कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्र में 48 प्रत्याशी ठोंक रहे ताल, रामगढ़ में 6, मोहनियां में 12, भभुआ में 8 व चैनपुर में 22 प्रत्याशी मतदाताओं का नब्ज टटोलने में जुटे हैं प्रत्याशियों के खास लोग मैदानी क्षेत्र से लेकर जंगल व पहाड़ी इलाके में भी धुआंधार प्रचार (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। प्रत्याशी चुनाव मैदान का चैम्पियन बनने की हसरत पूरी करने में पसीना बहा रहे हैं। जबकि मतदाता उन्हें वोट देने का भरोसा देकर वापस भेज रहे हैं। आशंका और संभावना से घिरे कुछ प्रत्याशी अपने खास लोगों को गांव-गांव में अपने खास लोगों को भेजकर मतदाताओं का नब्ज टटोलने के काम में लगाए हैं। हालांकि अंजान व्यक्ति के समक्ष मतदाता भी अपनी मंशा जाहिर करने से पहरेज कर रहे हैं। ऐसे में वह भी दुविधा में फंस जा रहे हैं। कैमूर के चार विधानसभा क्ष...