गंगापार, जून 10 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड सहसों अंतर्गत चैमलपुर गांव में विगत दो वर्षो से लगा गंदगी का अंबार कम नहीं हो रहा है। गांव की नालियां पट गई हैं जिससे सड़क पर जलभराव रहता है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो वर्षों से आज तक गांव में कोई भी सफाईकर्मी दिखाई नहीं दिया और न ही कभी कही पर सफाई ही किया। उक्त गांव के सम्भ्रांत नागरिक डॉ. नर्मदा प्रसाद मिश्र ने इस संबंध में विकास खंड से लेकर जन प्रतिनिधियों से भी लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत किया है, किन्तु आज तक जिम्मेदार मौन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...