मेरठ, मार्च 9 -- मेरठ। सदर बाजार की चैपल स्ट्रीट पर देर रात चोरों ने कनफेक्शनरी की दुकान में लाखों की चोरी को अंजाम दिया और फरार हो गए। सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। शॉप के मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कंकरखेड़ा निवासी अमित अरोड़ा की सदर के चैपल स्ट्रीट पर अरोड़ा कनफेक्शनरी नाम से दुकान है। शुक्रवार रात वह दुकान बढ़ाकर घर चले गए। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उन्होंने दुकान खोली, अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। दुकान में चोरी हो चुकी थी। अमित ने पुलिस को सूचना दी। साथ ही मेरठ व्यापार मंडल के जीतू नागपाल, व्यापारी नेता सुनील दुआ को भी बुला लिया। एसएचओ मुनेश कुमार शर्मा भी पहुंच गए। पीछे की तरफ करीब आठ फुट की ऊंचाई पर लगे एग्जॉस्ट फैन को उखाड़कर चोर दुकान में घुसे थे और करीब तीन ला...