किशनगंज, जनवरी 10 -- दिघलबैंक। किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मंगूरा पंचायत के चैन मंगूरा गांव में गुरुवार देर रात भीषण आगलगी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में एक परिवार का घर और गोहाल जलकर राख हो गया, जबकि करीब दर्जनभर मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। आगलगी से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चैन मंगूरा वार्ड संख्या 12 निवासी मो. इस्लामुद्दीन के मवेशी घर में रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। आग की लपटें और धुआं देख जब लोगों की नींद खुली तो शोर मचाया गया। देखते ही देखते आग ने गोहाल के साथ-साथ आवासीय घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आ...