अंबेडकर नगर, जून 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल अकबरपुर की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जून माह का अभियान स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल अकबरपुर के प्रभारी निरीक्षक जीएस गौतम की अगुवाई में चल रहा है। जिसमें ट्रेनों में चैन पुलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। विशेष अभियान में मंगलवार तक विभिन्न ट्रेनों में चैन पुलिंग करने वाले सात लोगों को पकड़ा गया और उनके विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 141 का मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियान में गाड़ी संख्या 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 04652 जयनगर क्लोन एक्सप्रेस, 13238 कोटा- पटना एक्सप्रेस, 15115 लोक नायक एक्सप्रेस, 19166 साबरमती एक्सप्रेस, 13151 सियालदाह- जम्मूतवी एक्सप्रेस व 14650 सरयू यमुना में चैन पुलिंग करने वालों को पकड़ा गया। इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को अकबरपुर रे...