नई दिल्ली, जुलाई 20 -- JBL Horizon 3 Bluetooth speaker Launched: अब बाजार में ऐसा स्पीकर आ गया है, जो चैन की नींद लेने में मदद करेगा। हम बात कर रहे हैं JBL Horizon 3 की। यह एक ब्लूटूथ स्पीकर है, जो बेहद कॉम्पैक्ट साइज में आता है। यह स्पीकर चैन की नींद लेने में मदद करने के लिए एम्बिएंट साउंड प्लेबैक का सपोर्ट करता है। छोटा साइज होने के चलते इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यह छोटू स्पीकर बड़े काम का है। कंपनी का कहना है कि यह मल्टीफंक्शनल बेडसाइड डिवाइस है और यह ब्लूटूथ स्पीकर और एफएम रेडियो सपोर्ट वाली अलार्म घड़ी, दोनों का काम करता है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत 1,099 युआन (करीब 13,200 रुपये) है। चलिए एक नजर डालते हैं इस छोटू स्पीकर में क्या-क्या खास फीचर्स मिलते हैं...JBL Horizon 3 की खासियत गिज्मो...