नई दिल्ली, मई 28 -- Anker Soundcore Sleep A30: अगर आप भी नींद न आने की समस्या से परेशान हैं और चैन की नींद सोना चाहते हैं, तो एंकर के खास ईयरबड्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। एंकर ने हाल ही में साउंडकोर स्लीप A30 ईयरबड्स को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है, जिसे खासतौर से सोने के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि वे 40% वयस्कों को टारगेट कर रहे हैं जिन्हें शोर के कारण सोने में परेशानी होती है। ईयरबड में हर बड में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ डुअल नॉइज सेंसर लगे हैं, जो तीन तरीकों से काम करते हैं: एडाप्टिव, एक्टिव या ऑफ। इसका चार्जिंग केस खर्राटों का पता लगा सकता है और इसे छिपाने के लिए खुद ऑडियो बदल सकताफुल चार्ज में 45 घंटे की बैटरी लाइफ हर ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे तक चलता है। चार्जिंग केस के साथ, इसमें कुल 45 घंटे तक की बैटरी...