मिर्जापुर, अगस्त 29 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के रैपुरिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर के चैनल का ताला तोड़ कर चोरों ने दुर्गा माता की मूर्ति की प्रतिमा पर सजे लगभग चार के लाख रुपये मूल्य के आभूष चुरा लिया। घटना बीती रात लगभग तीन बजे की है। सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने मौका मुवायना कर मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। कैमरे में गांव के तीन-चार की संख्या में लोग चोरी करते दिख रहे हैं। मां अंबे कल्याणकारिणी समिति के रामफल ने पुलिस को दिए तहरीर में दुर्गा मंदिर में चोरी होने की जानकारी दे कर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। तहरीर के अनुसार मातारानी के सोने हार,नथुनी,हार,मंगल सूत्र,चांदी की करधनी,छत्र,मुकुट समेत लगभग चार लाख रुपये मूल्य के आभूष चोर चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंग...