भभुआ, नवम्बर 15 -- रामगढ़ से काफी जद्दोजहद के बाद 30 वोट से जीते बसपा प्रत्याशी चैनपुर से जदयू प्रत्याशी ने राजद को 8362 मतों के अंतर से हराया भभुआ, कार्यालय संवाददाता। चैनपुर से जदयू प्रत्याशी मो. जमा खान और रामगढ़ से बसपा उम्मीदवार सतीश कुमार सिंह यादव चुनाव जीत गए हैं। जमा ने राजद प्रत्याशी बृजकिशोर बिंद को 8362 मत और सतीश ने भाजपा के अशोक कुमार सिंह को मात्र 30 वोट के अंतर से हराया है। चैनपुर से जमा खान को 70876 व बृजकिशोर बिंद को 62514 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि रामगढ़ से बसपा प्रत्याशी सतीश को 72689 और भाजपा प्रत्याशी अशोक को 72659 वोट मिले हैं। रामगढ़ में अंतिम चरण के मतगणना की जानकारी सार्वजनिक नहीं किए जाने के सवाल पर बसपा समर्थकों में मतदान केंद्र के बाहर काफी हंगामा किया। जिला जन संपर्क विभाग ने रात 11:11 बजे रामगढ़ और रात 10:14 बजे व...