भभुआ, नवम्बर 20 -- अब तक जिला से जीत दर्ज करनेवाले कोई विधायक चार बार मंत्री नहीं बने भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर लगातार चार बार मंत्री बनने का मो. जमा खान ने रिकार्ड बना लिया। इस क्षेत्र से विधायक चुने गए लालमुनि चौबे, बृजकिशोर बिंद, महाबली सिंह ने मंत्री पद के दायित्व का निर्वहन किया था। लेकिन, उन्हें लगातार चार बार मंत्री बनने का अवसर नहीं मिला था। मो. जमा खान पहली बार फरवरी 2021 में मंत्री बने। दूसरी बार राजद के साथ सरकार बनाने पर मंत्री पद की शपथ ली और तीसरी बार जब एनडीए की सरकार बनी तब भी मंत्री बने। गुरुवार को भी उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है। मो. जमा खान को एक बार फिर बिहार के किसी विभाग की बागडोर संभालने का अवसर मिलेगा। जिले के लोगों ने उम्मीद जताई है कि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कु...