गुमला, दिसम्बर 16 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ.शंभू नाथ चौधरी ने मंगलवार को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं को देखकर सिविल सर्जन भड़क उठे और संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को कड़े शब्दों में फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन्हें काम करने की इच्छा नहीं है,वे घर बैठें, लेकिन मरीजों की सेवा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान डॉ. चौधरी ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के रोस्टर की जांच की। जिसमें कुछ कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार कर्मियों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्दे...