पलामू, जुलाई 20 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र(एमटीसी) ने कैलेंडर वर्ष 2024 में 137 कुपोषित बच्चों को स्वस्थ कर घर भेजा। कैंलेंडर वर्ष-2025 की पहली छमाही में 48 कुपोषित बच्चों को स्वस्थ कर घर भेजा गया है। वर्तमान में 6 कुपोषित बच्चे पोषक तत्व का लाभ ले रहे है और उम्मीद है कि शीघ्र स्वस्थ्य होकर घर लौटेंगे। एमटीसी में कुपोषित बच्चों को पोषक तत्व देकर उन्हें स्वस्थ्य किया जाता है ताकि उनका समग्र शारीरिक विकास सुनिश्चित हो सके। 18 महीने में एक एमटीसी से 185 कुपोषित बच्चों को स्वस्थ किया जाना सकारात्मक उपलब्धि माना जा सकता है। गत स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार पलामू जिले में करीब 58 फीसदी बच्चे कुपोषित पैदा हो रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले म...