भभुआ, अक्टूबर 29 -- चुनाव मैदान के राजद के खिलाड़ियों को भी है इस खेल का अनुभव युवा प्रत्याशी ऊर्जा का कर रहे उपयोग, जीत का सेहरा किसे चर्चा तेज (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। चुनाव मैदान के बड़े खिलाड़ी जहां फिर जीतकर सदन में जाना चाहते हैं, वहीं इस मैदान के अन्य खिलाड़ी उनका खेल बिगाड़कर जीत हासिल करने की जुगत भिड़ा रहे हैं। हालांकि चैनपुर और भभुआ सीट से सत्ता पक्ष के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में एनडीए कार्यकर्ता देर रात तक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जबकि चुनाव मैदान के राजद के खिलाड़ियों को इस खेल का पुराना अनुभव है। वह भी अपनी जीत की गोटी सेट करने में जुटे हैं। बसपा और जन सुराज के प्रत्याशी जीत के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी पार्टी के बड़े नेता प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने या सभा करने नहीं आ सके हैं। भभुआ...