रामगढ़, जुलाई 3 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। चैनपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का मुख्य मार्ग कई वर्षो से जर्जर स्थिति में है। चैनपुर सहित आसपास के दर्जनों पंचायत वासियों के लिए ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह स्टेशन लाइफ लाईन है। लेकिन यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे प्रबंधन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सोनडीहा मुख्य मार्ग से चैनपुर स्टेशन की दूरी 1 से डेढ़ किलोमीटर की है। एक दशक पूर्व लोगों की समस्या को देखते हुए टीएसएफ के सहयोग से सड़क का निर्माण कराया गया था। जिससे कुछ दूरी तक यात्रियों और क्षेत्रवासियों को आवगमन में राहत मिली थी। लेकिन आज की बात करें तो इतनी कम दूरी में ही कच्ची सड़क और काफी उतार चढ़ाव के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है जब रात्रि में रुकने वाले ट्रेन से यात्री उतरते है...