गुमला, फरवरी 24 -- चैनपुर। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 29 स्कूली छात्र-छात्राओं को नई साइकिलें वितरित की गईं। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि राजकीयकृत बालक मध्य विद्यालय के 11 छात्र और 18 छात्राओं को साइकिलें दी गईं। छात्रों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब वे समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, प्रखंड उप प्रमुख प्रमोद खलखो, प्रधानाचार्य जगरानी कुजूर व शिक्षक उपस्थित थे। इस योजना से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और उनकी शिक्षा में सुधार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...