गुमला, सितम्बर 16 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित इनडोर स्टेडियम के सुचारू संचालन के लिए समिति का गठन किया गया। समिति में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए हैं। नन्द किशोर प्रसाद सचिव , दिलबाग कुमार कोषाध्यक्ष,नीरज शर्मा सह कोषाध्यक्ष अमित पाण्डेय, राजीव रंजन, मुकुन्द कुमार, समीर अमरदीप एक्का, सुधाकर सेतु सदस्य को नियुक्त किया गया। एसडीओ चैनपुर समिति के संरक्षक होंगे।समिति का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और स्टेडियम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना है। बैठक में 23 सितंबर को अनुमंडलीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें 12 स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित उपस्थित ...