गुमला, दिसम्बर 16 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में 18 दिसंबर 2025 को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 2026 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक कॉलेज परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ते हुए राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने का सशक्त मंच प्रदान करना है।इस जिला स्तरीय युवा संसद में गुमला जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए छात्र-छात्राएं, युवा प्रतिभागी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान युवा संसद की कार्यवाही के माध्यम से युवा प्रतिभागी देश और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे तथा समाधान प्रस्तुत करेंगे।कार्यक्रम की विशेष ...