गुमला, नवम्बर 18 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर क्षेत्र के सदान बुकमा और डीपा बुकमा गांव के दो किसानों ने मंगलवार को वन विभाग से जंगली हाथियों द्वारा की गई फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है। सदान बुकमा के किसान दिलबर नगेसिया ने बताया कि सोमवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने उसके खेत में लगे लगभग एक कुंतल आलू की फसल को रौंदकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। वहीं डीपा बुकमा के किसान सुधीर बाड़ा और उसकी पत्नी ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से हाथियों का झुंड उनके लगभग दो एकड़ में लगे धान की खेती को रौंद कर बर्बाद कर चुका है। उन्होंने कहा कि धान ही उनकी आय का मुख्य साधन था, जिसे जंगली हाथियों ने तहस-नहस कर दिया है। दोनों किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग करते हुए हाथियों को क्षेत्र से जल्द खदेड़ने की अपील की, ताकि जान-माल के नुकसान से बचा ज...