गुमला, अक्टूबर 30 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । कुछ अतिरिक्त कमाई की चाहत में वाहन मालिक और चालक यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे हैं। चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में हर गुरुवार लगने वाले साप्ताहिक हाट के दिन सड़क सुरक्षा के सारे नियम ताक पर रख दिए जाते हैं। बसों और छोटे वाहनों की छतों पर ठसाठस भरे यात्रियों का नजारा आम हो गया है। यह दृश्य दिल दहला देने वाला होता है,लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस पर कोई रोकथाम नहीं दिखती। प्रखंड के आंचलिक और दुरूह इलाकों डोकापाठ, बेसनापाठ, गुड्डापाठ, हरदीपाठ और आसपास के गांवों से ग्रामीण अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी के लिए चैनपुर बाजार पहुंचते हैं। सीमित परिवहन साधनों के कारण लोग मजबूरी में बसों और जीपों की छतों तक सवार हो जाते हैं। वहीं वाहन मालिक और चालक इस भीड़ का फायदा उठाकर किराया वसूलने मे...