गुमला, नवम्बर 13 -- चैनपुर । झारखंड स्थापना दिवस के 25वें वर्ष पर गुरूवार को चैनपुर प्रखंड परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शैक्षणिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड के 10 मध्य एवं उच्च विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने नृत्य, क्विज, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में झारखंडी लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा, बीडीओ यादव बैठा और चैनपुर मुखिया सोभा देवी मौजूद रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन बीपीओ सतेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर ...