भभुआ, अक्टूबर 22 -- (पेज तीन) भभुआ। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। पहले प्रशासन द्वारा चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद चैनपुर में मतदान के समय में परिवर्तन किया गया। मतदाता जनजागरूता को लेकर दिया प्रशिक्षण रामपुर। प्रखंड बहुउद्देशीय भवन में मतदाता जनजागरूता को लेकर विकास मित्र व टोला सेवकों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि आपलोग अपने पोषक क्षेत्र में मतदात...