गुमला, अक्टूबर 4 -- गुमला। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसईर टोली निवासी 60 वर्षीय रामावती देवी की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे की है। जानकारी के अनुसार सांप के काटने के बाद महिला चिल्लाने लगी, जिसके बाद पति की नींद खुली। सुबह होते ही पति ने जड़ी-बूटी का घोल पिलाया, लेकिन तबीयत बिगड़ती चली गई। परिजन उन्हें चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया। शनिवार अपराह्न इलाज के दौरान रामावती देवी ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...